आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर उनपर हमला कर दिया। आतंकियों ने करीब दस मिनट तक सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां बरसाईं और उसके बाद भाग निकले। हमले में दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक अन्य जवान व नागरिक घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल
आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि आतंकवादियों ने आज शहर में अचबल चौक के नजदीक सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए। घायलों को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत
शहीद हुए जवानों की पहचान सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआइ) एम एल मीणा और सिपाही संदीप सिंह के रूप में की गयी है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
बता दें कि हफ्ते भर में यह तीसरा मौका है जब घाटी में सीआरपीएफ के दस्ते को निशाना बनाया गया है। इससे पहले सोमवार को पुलवामा में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था। इसी दिन त्राल इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने गश्त कर रही पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था। आतंकियों ने यहां सीआरपीएफ के वाहन को भी निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी