शोपियां में आतंकियों ने CRPF को बनाया निशाना, गोलीबारी में जवान घायल

शोपियां मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सड़क सुरक्षादल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि क्रालचेक पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के सड़क सुरक्षा दल पर हमला किया।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमले में कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया।

बता दें कि रोड ओपनिंग पार्टी’ या सड़क सुरक्षा दल वह दस्ता है, जिसे काफिलों के गुजरने से पहले किसी मार्ग की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी पर हमला किया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर

कश्मीर जोन के आइजी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गए सरपंच को कुलगाम जिले में होटल स्नो कैप में एक सुरक्षित जगह रहने के लिए प्रदान की गई थी। दोनों पति-पत्नी थोड़े समय के लिए वहां रहे भी थे, लेकिन वे अनंतनाग टाउन में अपने घर पर रहने के लिए लगातार आग्रह कर रहे थे। एक अंडरटेकिंग ली गई और उनके अनुरोध पर उन्हें अनंतनाग में उनके घर में रहने की अनुमति दी गई। आईजीपी के अनुसार सरपंच को एक पीएसओ भी प्रदान किया गया था, जो घटना के समय ड्यूटी से गैरहाजिर पाया गया।

यह भी पढ़ें- आतंकी फंडिंग मामले में NIA का एक्शन, जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापे