जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी को किया ढेर

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम के मोचवा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। भारतीय सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन किया था। इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल तथा एक पिस्‍टल बरामद की है। कश्‍मीर जोन की पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पूरे इलाके को घेर लिया गया। अभी भी आतंकी के अन्‍य साथियों की तलाश जारी है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि बडगाम के मोचवा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, दो SPO घायल

इसके बाद सुरक्षाबलों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की। फिर उन्होंने उस इलाके को घेर लिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्‍मसमर्पण करने की अपील की, हालांकि आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल