नए वैरिएंट के साथ कोरोना की वापसी, देश में 24 घंटे में सामने आए साढ़े दस से ज्‍यादा संक्रमित, 488 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

कोरोना की वापसी

आरयू वेब टीम। कई देशों में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के बीच कोविड के नए वैरिएंट ने भी दुनिया में दस्तक दे दी है। जिसे लेकर भारत समेत दुनियाभर के कई देशों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

नए वैरिएंट की खबर के साथ ही आज भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। 24 घंटें में देश में साढ़े दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,549 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,55,431 हो गई। कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटें में 488 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई।

यह भी पढ़ें- UP में सामने आए कोरोना के दस संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या पहुंची सौ के पार

दूसरी ओर आज सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच व परीक्षण किया जाए।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 14 सौ अंक फिसला, Nifty भी 430 पॉइंट से ज्यादा लुढ़का, कोरोना बना वजह

इसको लेकर केंद्रीय राज्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इस खतरे को देखते हुए विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने भी आज आपात बैठक बुलाई है।

डेल्टा से भी खतरनाक है नया वैरिएंट

बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से भी ज्यादा खतरनाक है। यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा है कि इस वैरिएंट में बड़ी संख्या में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन के साथ-साथ वायरल जीनोम के अन्य हिस्सों में म्यूटेशन शामिल हैं। ये संभावित रूप से जैविक रूप से महत्वपूर्ण म्यूटेशन हैं जो टीके, उपचार और ट्रांसमिशन के संबंध में वायरस के व्यवहार को बदल सकते हैं। इसके लिए अधिक जांच और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।