कनिका कपूर का दावा लखनऊ में ही हूं, मेरी वजह से नहीं हुआ किसी को कोरोना, मुंबई व लखनऊ एयरपोर्ट को लेकर भी कहीं ये बातें

कनिका कपूर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं हैं। कनिका कपूर के लखनऊ के घर से लापता होने की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद गायिका ने रविवार को ऐसी खबरों को गलत बताते हुए दावा किया कि वह लखनऊ में ही हैं।

कनिका कपूर ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस समय अपने लखनऊ स्थित घर में हैं और अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। साथ ही कनिका कपूर ने कहा कि जिन भी लोगों के संपर्क में मैं आई थी, वे सभी जांच में निगेटिव पाए गए। मेरी वजह से किसी को कोरोना नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद पूर्व CM वसुंधरा ने बेटे व योगी सरकार के मंत्री ने पत्‍नी के साथ खुद को किया आइसोलेट

उन्‍होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि, मेरे बारें में कई कहानियां बनाईं गई हैं। कुछ तो इस वजह से ज्यादा बढ़ी क्योंकि, मैं अब तक चुप रही। मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें। मैं अपने परिवार, दोस्त व प्रशंसकों का बहुत धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन, अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी।

मुंबई में क्‍वारंटाइन की एडवायजरी नहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर नहीं हुई स्‍क्रीनिंग

कनिका ने कहा कि जब दस मार्च को वह लंदन से मुंबई आई थी, तब एयरपोर्ट पर जांच भी की गई थी। उस समय क्वारेंटाइन में रहने के संबंध में कोई एडवायजरी नहीं थी। इसके बाद जब वह मुंबई से लखनऊ आईं, तब भी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। न ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई।

यह भी पढ़ें- कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट भी आई निगेटिव, 14 दिनों तक घर में रहना होगा क्वारंटाइन

उस समय स्वास्थ्य की कोई समस्या नहीं थी, इसलिए कुछ कार्यक्रमों में गई थी। खुद कोई पार्टी आयोजित नहीं की। 17 मार्च को जब उन्हें कुछ समस्या लगी, तब खुद से कोरोना वायरस टेस्ट कराने को कहा था। टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 20 मार्च को अस्पताल चली गई। मैं उम्मीद करती हूं कि इस मैटर से लोग सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ डील करें। इंसान पर नकारात्मकता थोपने से सच्चाई नहीं बदलती।

यह भी पढ़ें- खतरनाक लापरवाही बरतने वाली सिंगर कनिका पर FIR दर्ज, होटल Taj भी अगले आदेश तक बंद