अखिलेश का योगी पर तंज, लखनऊ समेत प्रदेशभर में अपराधी बेलगाम, मुख्‍यमंत्री बंगाल व असम की कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने में व्‍यस्‍त

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पंश्चिम बंगाल समेत अन्‍य राज्‍यों में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के चुनावी रैली करने पर बुधवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सवाल उठाएं हैं। अखिलेश ने कहा है कि सूबे की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं, लेकिन यूपी के मुख्‍यमंत्री पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने में व्‍यस्‍त हैं।

भाजपा के दावों में छुपे सच का सभी को चल गया पता

बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा का यही तरीका है कि वह जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जादुई जुमले उछालने लगती है। झूठे आंकड़ों से जनता को भ्रमित करने की चाहे जितने तिकड़में सत्तारूढ़ दल करे, उसमें अब वह सफल होने वाली नहीं है। सभी को भाजपा के दावों में छुपे सच का पता चल गया है और वह झूठों को साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाएगी।

पुलिस की छाया में पड़ जाती है डकैतियां 

आज पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने दावा किया कि महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अपराध में राजधानी लखनऊ पहले नंबर पर पहुंच गया है। नेशनल क्राइम ब्यूरो 2019 रिकॉर्ड के अनुसार 3390 मामले दर्ज हुए। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब लूट, अपहरण, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं न होती हों। पुलिस की छाया में डकैतियां पड़ जाती है। गंभीर घटनाओं तक की विवेचना में लापरवाही बरते जाने पर न्यायालयों ने कई बार अपनी सख्त टिप्पणियां की हैं और सरकार को भी फटकार लगाई है।

यह भी पढ़ें- CM योगी का ममता सरकार पर हमला, दो मई के बाद भाजपा की सरकार TMC के गुंडों को चुन-चुनकर दिलाएगी सजा

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि जहां तक महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों का सवाल है इनका ग्राफ भाजपा राज में लगातार ऊंचाई की तरफ बढ़ता जा रहा। गजरौला में किशोरी से, आगरा में छात्रा से दुष्कर्म की घटनाएं हुई तो झांसी में छेड़खानी से परेशान युवती ने फांसी लगा ली। सुल्तानपुर में बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर मां से आठ लाख की लूट की गई। कन्नौज में महिला से और हरदोई में किशोरी से दुष्कर्म हुआ।

सपा अध्‍यक्ष ने आज राजधानी लखनऊ में लागू हुई कमिश्‍नर प्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए दावा किया कि कमिश्‍नर प्रणाली लागू कर कानून-व्यवस्था दुरूस्त करने का दावा भाजपा सरकार का हास्यास्पद है। मुख्यमंत्री आवास के करीब डीजीपी आवास के सामने बेखौफ सत्ता संरक्षित अपराधी असलहे लहराकर दहशत फैला रहे है।