केंद्र सरकार के NCT बिल के खिलाफ AAP का लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस व कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज

एनसीटी
प्रदर्शन करते आप नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार दिल्‍ली के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक (एनसीटी) ला रही है। इसके विरोध में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने 1090 चौराहे पर प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची पुलिस की कार्यकर्ताओं से  झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान मौके से पुलिस करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन ले गई।

आप के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया केंद्र सरकार दिल्‍ली सरकार के लिए का ऐसा काला कानून ला रही है जिसके अंतर्गत दिल्ली सरकार के पास विकास से जुड़े कोई भी अधिकार नहीं रह जाएंगे। सरकार ने लोकसभा में सोमवार को एक विधेयक पेश किया है, जिसमें उप-राज्‍यपाल को ज्‍यादा अधिकार दिए जाने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में नया विधेयक लाकर चुनी सरकार की शक्तियों को कम करना चाहती है भाजपा: केजरीवाल

इसमें ये भी स्‍पष्‍ट किया गया है कि राज्‍य कैबिनेट या सरकार के किसी भी फैसले को लागू करने से पहले उप-राज्‍यपाल की ‘राय’ जरूरी होगी। इतना ही नहीं इसमें हर विकास कार्य का अनुमोदन लेने के लिए उपराज्यपाल के पास पत्र बनिया भेजनी पड़ेगी जो केंद्र के अधीन होगा। कुल मिलाकर केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली सरकार हो जाएगी इस काले कानून के विरोध को लेकर राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

एनसीटी
लाठीचार्ज करती पुलिस।

इस दौरान आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने आरोप लगाया पुलिस प्रदर्शन करने से रोकना चाहती थी, जबकि कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस ने धक्का-मुक्की की लाठीचार्ज भी किया गया इससे कई नेता व कार्यकर्ता घायल हुए हैं। वहीं पुलिस का तर्क रहा कि प्रदर्शन के कारण 1090 चौराहे पर आवागमन बाधित हो रहा था, इसके कारण 20 मिनट से अधिक तक जाम लगा रहा। कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- बेटी से छेड़खानी के बाद हाथरस में किसान की हत्‍या पर बोले AAP के सांसद, योगी सरकार को नहीं सुनाई दे रही बच्चियों की चीख