साल के पहले दिन योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 22 IAS व 28 PCS अफसरों का हुआ तबादला

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने नए साल के पहले ही दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 22 सीनियर आइएएस अफसरों के साथ ही 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें कई अफसरों को नई तैनाती दी गई है तो कई अफसरों को वेटिंग में रखा गया है।

आइएस अधिकारियों की बात की जाए तो इसके तहत गौरी शंकर प्रियदर्शी को अलीगढ़ का कमिश्‍नर बनाया गया है, जबकि आईएएस गौरव दयाल को चित्रकूट का कमिश्‍नर बनाया गया है।

वहीं, आईएएस मोनिका गर्ग को प्रतीक्षारत किया गया है, जबकि पंकज कुमार को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ अफसर नियुक्‍त किया गया है। आमोद कुमार को प्रमुख सचिव (नियोजन) बनाया गया है। बीना मीणा से खनन विभाग वापस ले लिया गया है और महिला कल्याण के साथ ही स्टाम्प रजिस्ट्रेशन का चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 12 IPS अफसरों का तबादला, उन्नाव, हरदोई, जौनपुर व अंबेडकरनगर के बदले कप्‍तान

साथ ही रौशन जैकब को सचिव (खनन) बनाया गया है, जबकि वह खनन की निदेशक भी बनी रहेंगी। अनुराग श्रीवास्तव (प्रमुख सचिव) नमामि गंगे के साथ ही लघु सिंचाई का कामकाज भी सौंपा गया है।

अनीता सिंह (प्रमुख सचिव) पंचायतीराज, दिनेश चंद्र सचिव (सार्वजनिक उद्यम), गोविंद राजू निदेशक (उद्योग, कानपुर), शशि भूषण सुशील दुग्ध आयुक्त यूपी और सतेंद्र कुमार सिंह को कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव के पद पर नियुक्ती दी गई है।

प्रांजल यादव का तबादला निरस्त कर दिया गया है, वो राष्ट्रीय एकीकरण में विशेष सचिव बने रहेंगे। अराधना शुक्ला से नोएडा का प्रभार ले लिया गया है। अमित मोहन से ग्रेटर नोएडा का प्रभार ले लिया गया है। सैमुअल पाल को ग्रेटर शारदा का प्रशासक नियुक्‍त किया गया है। जबकि अभिषेक आनंद नगर आयुक्त बरेली, दिनेश कुमार विशेष सचिव सिंचाई, अनुज सिंह वीसी गोरखपुर प्राधिकरण, हर्षिता माथुर सीडीओ गोरखपुर और आशीष कुमार को आगरा मंडल के अपर आयुक्त के पद पर नियुक्ती दी गई है। इसके अलावा 28 पीसीएस अफसरों का भी योगी सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है ।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, सर्वेंद विक्रम को मिली संजय सिन्‍हा की जिम्‍मेदारी, सुत्‍ता सिंह व ललिता प्रदीप का भी तबादला