अखिलेश राज में थाने बने सपा कार्यालय, दलितों पर हुआ अत्‍याचार: मोदी

narendra modi

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बाराबंकी जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों को निशाना बनाया। प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था पर सीधा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अखिलेश राज में प्रदेश के थाने सपा के कार्यालय में बदल गए।

पुलिस वालों से ज्‍यादा सपा के लोगों का पांच सालों तक थानों पर कब्‍जा रहा। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा अत्‍याचार दलितों पर हुए और कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील करते हुए उन्‍होंने कहा कि आपको वोट जरूर करना होगा।

सपा, बसपा और कांग्रेस को उखाड़ फेकने के लिए उन्‍हें अपने वोट से सजा दीजिए। अब कह रहे काम बोलता है, अस्‍पतालों में डॉक्‍टर नहीं है, दवाखानों में दीवारें है दवाएं नहीं है, सरकारी स्‍कूल में टीचरों की कमी की वजह से गरीब बच्‍चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है।

मोदी ने कहा कि जहां-जहां भी गया हूं वहां सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रति भयंकर नफरत देखने को मिली। अखिलेश जी को पांच साल पहले जनता ने सिर-आंखों पर बिठाया था, लेकिेन उन्‍होंने जनता को निराश किया, बेरोजगारों, नौजवानों को रोजगार नहीं दिया।

हरदोई में बोले प्रधानमंत्री, यूपी ने लिया है गोद, यही मेरा मां-बाप

इससे पहले प्रधानमंत्री हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज में परिवर्तन संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने यूपी में जन्‍म लेने के बाद गुजरात को अपनी कर्मभूमी बनाया। उसी प्रकार मेरा जन्म भले ही गुजरात में हुआ हो यूपी ने मुझे गोद लिया है। अब यही मेरे मां-बाप हैं।

अब मैं आप से वादा करता हूं की आपकी सारी समस्‍याओं को दूर कर दूंगा। बस आप भारी बहुमत से विजयी बनाइये।

मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक सपा-बसपा और कांग्रेस ने यूपी के विकास करने के बजाए यहां के लोगों को वोट बैंक की तरह देखा है। वह अब तक अपना वोट बैंक संभालने में लगे रहे हैं। उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यहां के लोग मेहनतकश हैं उसके बाद भी बेरोजगार हैं।

यूपी के इस हाल की जिम्‍मेदार यहां की सरकार है। यूपी का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। यूपी का विकास होगा तो देश सही से विकास कर पाएगा। यहां के युवाओं को रोजगार मिल जाएगा तो बेरोजगारी की समस्‍या भी खत्‍म हो जाएगी।

यूपी भयंकर बीमारी से ग्रसित

प्रधानमंत्री ने यहां की सरकार व कानून-व्‍यवस्‍था पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी को भयंकर बीमारी हो गई है। थानेदार भी तब तक शिकायत दर्ज नहीं करता जब तक वह सपा नेता से पूछ न लें। गैंगरेप जैसी भयानक घटनाओं पर आप बयानबाजी करते हैं। आप यूपी को अपना परिवार नहीं मानते हो क्या। यहां तक की  लोकतंत्र में अगर कोई उभर रहा है, तो ये लोग उनका पत्ता साफ कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती है, ये काम नहीं कारनामा बोलता है। जब तक यूपी शांति व्‍यवस्‍था बनाने के लिए भेदभाव होगा तब तक गुंडागर्दी खत्‍म नहीं होगी।

सराकार के इशारे पर होता है अवैध खनन का कारोबार

पीएम ने कहा कि दलित, शोषित, वंचितों की सुरक्षा, सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन देश में 20 फीसदी दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटना अकेले यूपी में ही होती है। आर्म्‍स एक्ट के 50 फीसदी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश का नाम होता है।

प्राकृतिक संपत्ति, राज्य और देश की संपत्ति होती है, लेकिन यहां अवैध खनन मुख्य कारोबार बन गया है, और वह भी सरकार के इशारे पर ही होता है। यदि पत्रकार इनके खिलाफ खबर छाप दे तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पुलिस भी उसे फोन करके धमकाती है।