मॉब लिंचिंग: BJP पर भड़की मायावती, गठबंधन पर कांग्रेस को भी दी चेतावनी

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीम मायावती ने मंगलवार को मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के बारे में बोलते हुए विपक्षी गठबंध पर कहा कि उनकी पार्टी उसी सूरत में गठबंधन सरकार में शामिल होगी, जब उन्हें लोकसभा सीटों की सम्मानजनक संख्या दी जाएगी।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो कांग्रेस नेता राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसपा से गठबंधन को लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि जो शर्तें उत्‍तर प्रदेश में रखी गई हैं, वहीं उनपर भी लागू होती है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी

वहीं अलवर में हुई लिंचिंग की निंदा करते हुए मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग संकुचित मानसिकता वाले भाजपा सदस्यों तथा समर्थकों का काम है, जो इसे देशभक्ति समझते हैं। मायावती ने साफ कहा कि मॉब लिंचिंग की वारदात पर केंद्र सरकार कुछ भी नहीं करेगी, और गोहत्या के नाम पर इसी तरह हत्याएं होती रहेंगी। उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि भाजपा इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर पाएगी, इसलिए मैं कोर्ट से आग्रह करती हूं कि वह हस्तक्षेप करे।

यह भी पढ़ें- मायावती का मोदी और बीजेपी पर निशाना, हिन्‍दु-मुस्लिम का छेड़ा गया राग, इसी साल कराया जा सकता है लोकसभा चुनाव

अपने बयान में मायावती ने कहा कि बीजेपी की चाल, चरित्र का असली चेहरा सामने आ गया है। मोदी सरकार को अपरिपक्व फैसले लेने के लिए याद किया जाएगा, जिनकी वजह से मासूम लोगों की मॉब लिंचिंग की वारदात बढ़ी हैं, खून करने की आजादी मिल गई है, देश में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, और जनता की जान खतरे में डाली जा रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, राहुल पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर जय प्रकाश को उपाध्‍यक्ष और कोऑर्डिनेटर पद से हटाया