रवांडा को 200 गयों का तोहफा देकर बोले मोदी, जल्दी ही यहां भारत स्‍थापित करेगा उच्चायोग

तोहफा देकर बोले मोदी

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के रवांडा दौरे पर पहुंचे है। जहां उन्‍होंने ये गाय रवांडा सरकार के गिरिंका प्रोग्राम के तहत बुगेरेसा में मॉडल गांव रेवरु में 200 परिवारों को तोहफे में दी हैं। रवांडा में गिरिंका एक सदियों पुरानी परंपरा है, जिसके तहत एक दूसरे को गायें तोहफे में दी जाती हैं।

इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वटर पर देते हुए लिखा कि रवांडा के आर्थिक विकास के लिए चल रही योजना गिरिंका के तहत पीएम मोदी ने ये गायें तोहफे में दी हैं। साथ ही भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको 20 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है। इतना ही नहीं इस दौरान एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है और जल्दी ही किगाली में भारतीय उच्चायोग स्थापित किये जाने को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर रैली में मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला, अविश्‍वास प्रस्‍ताव का कारण नहीं बता पाए तो पड़ गए गले

प्रधानमंत्री की दो दिवसीय रवांडा यात्रा के दौरान यह घोषणाएं हुई हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा है। रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि भारत जल्दी ही रवांडा में अपना उच्चायोग स्थापित करेगा। मोदी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘हम रवांडा में उच्चायोग स्थापित करने वाले हैं। इससे ना सिर्फ हमारी सरकारों के बीच संवाद कायम होगा बल्कि इससे काउंसलर, पासपोर्ट और वीजा सुविधाएं भी बढ़ेंगी।’

यह भी पढ़ें- सिंगापुर पहुंचे मोदी ने कहा तकनीकी क्षेत्र में साझेदारी से मिल रही नई ऊर्जा

उन्होंने यह भी कहा कि भारत और रवांडा के संबंध हर धूप-छांव झेल चुका है। भारत रवांडा के विकास में सहयोग जारी रखेगा, यह रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, हमारे लिए यह गौरव की बात है कि भारत रवांडा की आर्थिक प्रगति में उसके साथ खड़ा रहा है। दोनों नेताओं के बीच शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता भी हुई, जिसमें रक्षा, व्यापार, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारत ने रवांडा को औद्योगिक पार्क और किगाली सेज विकसित करने के लिए 10 करोड़ डॉलर तथा कृषि क्षेत्र के लिए 10 करोड़ डॉलर (कुल 20 करोड़ डॉलर) की ऋण सुविधा स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें- मोदी का पाक पर निशाना, आतंकवाद निर्यात करने वाले को करारा जवाब देगा भारत