आरयू संवाददाता,
शाहजहांपुर। अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद शनिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में किसानों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों को संबोधित करने के साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आजकल एक दल नहीं दल के साथ दल, दल के साथ दल हो रहा है और अब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है।
विरोधियों पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार आज का युवा भारत सहने को तैयार नहीं है। चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी, स्वार्थ के इस पूरे स्वांग को देश समझ चुका है। वहीं लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल को निशाने पर लेते हुए पीएम बोले कि लोकसभा में हम ये उनसे लगातार पूछते रहे कि इस अविश्वास का कारण क्या है, जब वो कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को देख किसानों को लुभाने में लगी मोदी और योगी सरकार
शाहजहांपुर के रौजा में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की जनता को मेरा प्रणाम। यहां के नौजवानों ने राष्ट्रनिर्माण में जो भूमिका निभाई है, वह पूरे देश को प्रेरणा देने वाली है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ गन्ना किसान मुझसे मिलने दिल्ली आए थे और मैंने उनसे कहा था कि जल्द ही गन्ना किसानों को एक खुशखबरी सुनने को मिलेगी। मैं वही वादा निभाने मैं यहां आया हूं। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने वालों को किसानों के लिए निर्णय लेने की फुर्सत नहीं थी।
इस दौरान मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने यह फैसला किया है कि देश के गन्ना किसानों को गन्ने पर लागत मूल्य के ऊपर लगभग 80% सीधा लाभ मिलेगा। धान, मक्का, दाल और तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में 200 रुपये से 1800 रुपये कि बढ़ोतरी देश के इतिहास में कभी नहीं हुई है।
आजादी के बाद पहली बार किसान राजनीति का बना एजेंडा: योगी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शाहजहांपुर में पीएम मोदी का मैं स्वागत करता हूं. यह किसानों की धरती है। मोदी जी ने 2014 में पीएम पद की शपथ लेने के बाद कई कल्याणकारी कार्य किए। आजादी के बाद से किसान कभी भी राजनीति का एजेंडा नहीं बने थे, लेकिन पहली बार इस सरकार ने ये बदला है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान बिना किसी मजहब, जाति और धर्म को देखते हुए अनेक योजनाएं देश के हित के लिए लागू हुईं हैं। किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कई योजनाएं चालू की गयी हैं।
यह भी पढ़ें- जयपुर में बोले मोदी, ‘बेल गाड़ी’ के नाम से पुकारी जाने लगी है कांग्रेस