आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस पार्टी को इन दिनों ‘बेल गाड़ी’ के नाम से पुकारने लगे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जमानत पर बाहर हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा सेना की क्षमताओं पर सवाल उठाने की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने जयपुर के ‘अमरूदों का बाग’ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने किस नीयत से काम किया और इसी नीयत का परिणाम है कि कांग्रेस को आजकल कुछ लोग ‘बेल गाड़ी’ बोलने लगे हैं।
मोदी ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ कांग्रेस की संस्कृति का नकारा है और भाजपा को जनादेश दिया है उस भरोसे को दिनों-दिन मजबूत करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह पहले कभी नहीं हुआ, राजस्थान और देश के लोग ऐसी राजनीति करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिनको परिवार की राजनीति करनी हो करें, लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारा निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ हैं। यही कारण है कि जो ‘वन रैंक वन पेंशन’ का मुद्दा सालों से अटका हुआ था इस सरकार ने उसका भी समाधान किया।
इस दौरान मोदी ने आज जयपुर में केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। यहां पहुंकर उन्होंने 2100 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च करने के साथ ही कुल छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें- मोदी का कांग्रेस पर हमला, आप ने किए मां भारती के टुकड़े
इस अवसर पर राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों की कहानी वीडियो मैसेज के सहारे सबको दिखाई और इसमें दिखे लाभार्थियों की मुलाकात मोदी से करवाई। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- इमरजेंसी की बरसी पर बरसे PM, युवाओं को जागरूक करने को करते हैं काले दिन का स्मरण