केंद्र सरकार के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा को मायावती ने ठहराया देर से लिया गया सही फैसला

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोविड-19 से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण के फैसले को ‘देर आए, दुरुस्त आए’ ठहराते हुए कहा कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, “देश में कोरोना महामारी के प्रकोप की दूसरी लहर के अति-घातक सिद्ध होने के बाद अब आगे इससे बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए ‘मुफ्त’ टीकाकरण का केंद्र का फैसला देर से सही, लेकिन उचित कदम है। हालांकि बसपा इसकी मांग शुरू से ही करती रही है। अब आगे इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत है।”

यह भी पढ़ें- मायावती ने मोदी सरकार से कहा, कांग्रेस पर कीजिए कार्रवाई, जानें वजह

वहीं अपने दूसरे ट्वीट मे बसपा अध्यक्ष ने कहा, “सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है। इससे इनकार व लापरवाही अनुचित व जानलेवा है। इसे राजनीति, आशंका, आरोप-प्रत्यारोप और श्रेय लेने-देने आदि से भी दूर रखकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना ही समय की मांग है। अब बिना समय गंवाए इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान देना जरूरी है।”

बता दें कि बसपा प्रमुख कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाती रही हैं। काफी समय से वो यह मांग भी कर रही थीं कि लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग, “डॉक्‍टर, स्‍वास्‍थयकर्मी, शिक्षकों व अन्‍य की कोरोना से मौत होने पर सरकार दे तुरंत ध्‍यान”