आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार कर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल भेजे जाने के मामले पर रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती भड़क उठीं हैं। मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लोगों को सर्तक रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि चंद्रशेखर बसपा के वोटों को प्रभावित करने के लिए जबरन ही जेल चला जाता है।
चंद्रशेखर के न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने के बाद आज सुबह मायावती लगातार तीन ट्विट करते हुए भीम आर्मी चीफ पर संगीन आरोप लगाते हुए हमला बोला है। उन्होंने अपने पहले ट्विट में कहा है कि दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चंद्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मजबूत राज्यों में षड़यंत्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी के संस्थापक को मायावती ने बताया भाजपा का गुप्तचर, कहा BSP का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़ा रही BJP
मायावती ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा कि, जैसे यह (चंद्रशेखर) यूपी का रहने वाला है, लेकिन सीएए व एनआसी पर यह (चंद्रशेखर) यूपी की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है, क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है।
यह भी पढ़ें- मायावती के किनारा करने के बाद चंद्रशेखर आजाद के आगे से हटा ‘रावण’
वहीं अपने तीसरे व अंतिम ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, अतः पार्टी के लोगों से अपील है कि वह ऐसे सभी स्वार्थी तत्वों, संगठनों व पार्टियों से हमेशा सचेत रहें। वैसे ऐसे तत्वों को पार्टी कभी लेती नहीं है, चाहे वह कितना प्रयास क्यों ना कर ले?