मायावती ने कहा, नफरती बातें कर वोट मांग रहीं विरोधी पार्टियां, सपा-भाजपा के बहकावों में न आए जनता

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी चुनाव के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के विरोधी दलों पर निशाने पर लेते हुए कहा है कि इनका जनविरोधी चाल-चरित्र फिर सामने आ गया है। यह पार्टियां जनहित की बात करने की जगह नफरती बातें कर वोट मांग रहीं हैं। साथ ही जनता से अपील कर मायावती ने कहा है की सपा व भाजपा लुभावने वादे और बहकावे में न आएं।

यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, चुनाव को धार्मिक रंग दे की जा रही संकीर्ण राजनीति, आयोग करे सख्‍त कार्रवाई, 2007 की तरह BSP बनेगी नंबर वन

आज इस बारे में यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट करते हुए कहा है कि यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन एक बार फिर उजागर हो गया है। यह दल रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छे दिन की बात नहीं, बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें कर वोट मांग रहे हैं, जो कतई भी अचित नहीं है।

यह भी पढ़ें- BSP ने जारी की 30 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट, पहले पर मायावती तो तीसरे पर सतीश चंद्र को जगह, आकाश का नाम नहीं शामिल, देखें पूरी सूची

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में मायावती ने कहा कि यूपी की जनता ने पहले सपा और फिर भाजपा की सत्‍ता के पिछले 10 साल जंगलराज, अराजकता, अहंकार, जातीय व धार्मिक द्वेषपूर्ण भेदभाव आदि के बहुत संकट भरे गुजारे हैं। इसीलिए अब इनके किसी भी लुभावने वादों एवं बहकावों आदि में नहीं आएं तो बेहतर।

यह भी पढ़ें- बसपा कार्यकर्ता सम्‍मेलन में सतीश चंद्र ने कहा, महिलाओं से नफरत करने वाली भाजपा सरकारें नहीं लेतीं मां सीता का नाम, बीजेपी-सपा मिलीभगत से कराती है हिंदू-मुस्लिम दंगे