इजराइल से पेगासस खरीद के दावे के बाद राहुल का केंद्र पर हमला,  “मोदी सरकार ने किया देशद्रोह”

सरकार का कुशासन

आरयू वेब टीम। पेगासस खरीद को लेकर अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स के खुलासे के बाद मोदी सरकार अवैध तरीके से अपने विरोधियों की जसूसी कराने के मामले में विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए संगीन आरोप लगाएं हैं, राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।

इस मामले को लेकर शनिवार को राहुल गांधी ने ट्विट किया है। अपने ट्विट में राहुल ने एक रिपोर्ट भी अटैच की है। जिसमें दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने साल 2017 में इजराइल से रक्षा सौदा करने के दौरान पेगासस भी खरीदा था।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्‍पणी, मूकदर्शक बनकर नहीं बैठ सकते, पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए बनाई कमेटी, प्रेस की स्वतंत्रता को बताया लोकतंत्र का अहम पहलू

सोशल मीडिया के जरिए राहुल ने केंद्र सरकार पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था।

साथ ही कहा है कि फोन टैप करके सत्‍ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है। ये देशद्रोह है। मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- रक्षा सौदे के साथ 2017 में मोदी सरकार ने इजराइल से की थी पेगासस की भी डील, रिपोर्ट में दावा