मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, पेगासस जासूसी के आरोपों की जांच के लिए गठित होगी समिति

पेगासस जासूसी

आरयू वेब टीम। मोदी सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पेगासस जासूसी आरोपों की स्वतंत्र जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार ने यह जानकारी दी है।

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ के समक्ष दायर एक हलफनामे में सरकार ने कहा कि कथित पेगासस जासूसी पर अपनी स्थिति पहले ही संसद में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्पष्ट कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर मीडिया रिपोर्ट्स सही, तो आरोप हैं काफी गंभीर

हलफनामे में कहा गया है, “उपरोक्त याचिका और अन्य संबंधित याचिकाओं को देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि ये अटकलों और अनुमानों या अन्य निराधार मीडिया रिपोर्टों या अधूरी या अपुष्ट सामग्री पर आधारित हैं।”

कुछ निहित स्वार्थों द्वारा फैलाई गई किसी भी गलत कथा को दूर करने और उठाए गए मुद्दों की जांच करने के उद्देश्य से सरकार विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करेगी।

यह भी पढ़ें- छह सदस्यों के निलंबन पर भड़कीं कांग्रेस ने कहा,पेगासस जासूसी पर चर्चा से भागने वाली सरकार विपक्ष को बाहर निकालकर चलाना चाहती है सदन

बता दें कि पेगासस जासूसी कांड का मुद्दा दुनिया के तमाम देशों में सुर्खियां बना हुआ है। फ्रांस समेत कई देशों ने इसकी जांच को लेकर आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं ने यह दलील भी दी थी कि जब दूसरे देशों में इसे लेकर जांच हो रही है तो भारत में क्यों नहीं। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने एनएसओ से ऐसे स्पाईवेयर को लेकर कोई लेनदेन से स्पष्ट तौर पर इनकार किया है।

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी मामले में CM योगी का पलटवार, अंतर्राष्‍ट्रीय साजिशों का शिकार होकर देश को बदनाम कर रहा विपक्ष 

जनहित याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच कराने की मांग भी की गई है। साथ ही कई विपक्षी नेताओं द्वारा पेगासस जासूसी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, मत करो संसद का समय बर्बाद, महंगाई, किसान और पेगासस पर करने दो चर्चा