मोदी की “आभार रैली” के बाद केजरीवाल ने कहा, दिल्‍ली की जनता के साथ फिर हुआ धोखा

केजरीवाल ने पलटवार
कार्यक्रम को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित आभार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को आम आदमी पार्टी की सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

मोदी की आभार रैली के बाद आज केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ एक बार फिर धोखा हुआ है। उन्होंने कहा,”रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज से रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब बीजेपी ने भी वही किया पर चिंता मत करना। हमने कच्ची कालोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रेजिस्ट्री भी करवा के देंगे।

वहीं आज प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने डेढ़ घंटे भाषण दिया है, जिसमें उम्मीद थी कि सौ आदमियों को रजिस्ट्री दी जाएगी, लेकिन एक को भी रजिस्ट्री नहीं दी गई। इससे 40 लाख लोगों को बहुत निराशा हुई है।

यह भी पढ़ें- पानी विवाद के बीच केजरीवाल की घोषणा, सिर्फ 2310 रुपये में मिलेगा सीवर कनेक्शन

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि भाजपा ने लोगों को वैसे ही ठगा है जैसे पहले कांग्रेस ठगती थी। कांग्रेस भी पहले चुनाव में कहती थी कि प्रोविजनल ले लो और भाजपा ने भी कह दिया कि टाईम लगेगा।

उन्होंने कहा कि यह अनाधिकृत कॉलोनी वालों के साथ धोखा रैली थी। मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि भरोसा रखिए केजरीवाल ही रजिस्ट्री भी दिलाएंगे। जैसे इन कालोनियों में केजरीवाल ने काम कराया है। आप सांसद संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि आज 93 फीसदी घरों में पाइप लाईन से पानी जा रहा है। पहले सिर्फ आधी दिल्ली में पानी आता था।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली अग्निकांड: मृतक के परिजनों को कुल 17-17 लाख, घायलों को एक लाख 75 हजार मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार, केंद्र व दिल्‍ली बीजेपी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्‍ली में आयोजित अपने एक कार्यक्रम में कॉलोनियों को वैध करने का मुद्दा उठाते हुए अप्रत्‍यक्ष रूप से आम आदमी पार्टी व अन्‍य पर जमकर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें- सुसाइड नोट लिख युवक ने दी जान, घरवालों के विरोध के बाद भी की थी लव मैरिज