जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में नजर आएं बेहद कमजोर

सत्येंद्र जैन की तबीयत
पुलिस कस्‍टडी में अस्‍पताल पहुंचे सत्‍येंद्र जैन को एकबारगी लोग पहचान भी नहीं पा रहें।

आरयू वेब टीम। जेल में बंद आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन को सूचना दी थी कि उनकी तबीयत सही नहीं लग रही। जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनका 35 किलो वजन घट गया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर सत्येंद्र जैन को अस्पताल क्यों ले जाया गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सेहत में गिरावट हुई है। सामनेे आई फोटो में भी सत्‍येंद्र जैन काफी कमजोर नजर आ रहें हैं। उनकी फोटो लगातार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। लोग सत्‍येंद्र जैन की हालत देख मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर भी अपना गुस्‍सा निकाल रहें हैंैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया था। सत्येंद्र जैन का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने बताया था कि उनके मुवक्किल को अत्यधिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं, उनका 35 किलोग्राम वजन कम हो गया है और अब वे कमजोर हो गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत से इनकार करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए अदालत की अवकाश पीठ का रुख करने की स्वतंत्रता भी दी।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को झटका, HC से भी जमानत अर्जी खारिज

इस साल अप्रैल 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन और उनके दो सहयोगियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सत्येंद्र जैन पिछले साल 30 मई 2023 से हिरासत में हैं। निचली अदालत ने 17 नवंबर 2022 को सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ में मजे की सत्येंद्र जैन को मिली सजा, जेल में मिलने वाली सुविधाओं में हुई कटौती