आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज सूबे की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी रैंक के आइपीएस अफसरों की तैनाती कर दी गयी है। इसके साथ ही आज कुल 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
इसके तहत इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर तैनात सुजीत कुमार पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। साथ ही नवीन अरोड़ा को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ व नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।
वहीं मेरठ रेंज के आइजी आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अखिलेश कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडा और श्रीपर्णा गांगुली को अपर पुलिस आयुकक्त अपराध व मुख्यालय नोएडा के पद पर नियुक्ति दी गई है।
संबंधित खबर- यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, योगी की कैबिनेट में लगी मुहर, CM ने कहा, कानून-व्यवस्था के लिए की जा रही थी मांग
इसके आलावा डीजी जीएल मीना पर सरकार ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए डीजी राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं केंद्र से लौटे डीजी जावीद अहमद को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है। साथ ही विश्वजीत महापात्रा को डीजी रूल्स एवं मैनुअल व डीएल रत्नम डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊ में तैनाती मिली है।
वहीं एडीजी कानपुर जोन प्रेम प्रकाश को एडीजी प्रयागराज के पद पर भेजा गया है, जबकि एडीजी कानपुर जोन की जिम्मेदारी अब एडीजी जय नारायण सिंह को दी गयी है। इससे पहले जय नारायण सिंह गोरखपुर परिक्षेत्र में तैनात थे।
संबंधित खबर- घाघरा नदी का नाम बदलने समेत यूपी कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
अन्य फेरबदल करते हुए सरकार ने एडीजी तकनीकी सेवा असीम कुमार अरुण को एडीजी यूपी 112 बनाया गया है। वहीं तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी अब डीजीपी कार्यालय से संबद्ध चल रहे संदीप सालुंके को मिली है।
साथ ही आइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार को आइजी रेंज मेरठ बनाया गया है। वहीं डीआइजी कारगारा प्रशासन एवं सुधार रहे लव कुमार को डीआइजी रेंज गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है।