आरयू संवाददाता,
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के साथ ही राहुल गांधी पर हमला बोलने के साथ ही तंज कसा है।
अमेठी के प्रधान डाकघर में आइबीपीवी यानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा शुरुआत करने के बाद स्मृति ने राहुल गांधी पर अमेठी के विकास की अंदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल यहां के सांसद हैं, लेकिन वह यहां के लोगों की सुध तक लेने नहीं आते। मगर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार सबके घर तक चल कर आई है। अमेठी का विकास मोदी सरकार ही कर सकती है।
यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब
अमेठी ही है मेरा धाम और मंदिर
यही वजह है कि आज देश-विदेश में भारत का डंका बजाते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास की वर्षा हुई है। स्मृति ने आगे कहा कि इन साढे चार सालों से अमेठी ही मेरा धाम और मेरा मंदिर है, इसलिए अमेठी मेरे लिए तीर्थ स्थान से कम नहीं है। उन्होंने राहुल को चुनौती दी कि वो अमेठी दोबारा आएंगी।
पासपोर्ट बनवाने के लिए अफसरों के सामने नहीं रहना पड़ेगा खड़ा
इतना ही नहीं लोगों को इस योजना का लाभ गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को बहुत लाभ मिलता है। पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए अफसरों के सामने खड़ा रहना पड़ता था, लेकिन अब पासपोर्ट के लिए आपको गांव में स्थित सीएससी तक ही जाना होगा। सीएससी के माध्यम से अमेठी जिले में हर गांव के हर घर मे एक व्यक्ति को कम्प्यूटर में शिक्षित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी ने खुद सोनिया पर उठाए सवाल
मोदी के चलते 35 गांव हुए वाईफाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए स्मृति ने कहा कि पीएम के चलते आज सीएससी के माध्यम से 35 गांवों वाईफाई से लैस हो गए हैं। साल के अंत तक हर ग्राम पंचायत में वाईफाई की व्यवस्था हो जाएगी। आज अमेठी का पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल गांव बन गया है। अब 15 सितंबर से 685 पंचायतों को सीएससी की सुविधा उपलब्ध हो जाएंगी।
दीदी @smritiirani जी का अमेठी के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक स्वागत।@BJP4Amethi @BJP4UP pic.twitter.com/knCnnXGWe6
— Suresh Pasi BJP (@SureshPasiBJP) September 1, 2018
यह भी पढ़ें- स्मृति वाटिका पहुंचे राष्ट्रपति ने दीन दयाल उपाध्याय को किया नमन