पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी ढेर, मुजफ्फरनगर का 23 वर्षीय जवान प्रशांत शर्मा भी शहीद

प्रशांत शर्मा शहीद
प्रशांत शर्मा। (फाइल फोटो)

आरय वेब टीम। आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद हो गया। इस बात की पुष्टि कश्मीर जोन के पुलिस ने की है। शहीद हुआ 23 वर्षीय जवान प्रशांत शर्मा यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि कश्मीर में 24 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। पुलवामा के जदूरा इलाके में सुरक्षाबलों-पुलिस के जवानों और आतंकवादियों के बीच रात में ही मुठभेड़ हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों ने रात के दौरान दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के जदूरा क्षेत्र में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक खोजी दल पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया।

यह भी पढ़ें- पुलवामा अटैक: NIA ने जैश सरगना मसूद समेत 19 के खिलाफ दायर की 13,500 पन्नों की चार्जशीट

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित कई सामग्री बरामद की गई हैं। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्‍ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि एक जवान मुठभेड़ के दौरन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया।

प्रशांत के पिता ने जताई शंका, पांच साल की ट्रेनिंग के बाद…

वहीं प्रशांत शर्मा के शहीद होने की खबर के मुजफ्फरनगर पहुंचते हुए उसके परिजनों व गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। साथ ही  प्रशांत के पिता ने बेटे की शहादत पर शंका जताते हुए कहा कि “मुझे इस बात का डाउट है कि पांच साल बाद आरआर में पोस्ट किया जाता है और प्रशांत को तीसरे साल ट्रेनिंग के दौरान ही वहां कैसे भेज दिया गया।”

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद