आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय की हुई निर्मम हत्या और मध्य प्रदेश के मंदसौर में मासूम से दरिंदगी करने के मामले में सोमवार को युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
‘बेटी के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में’ के नारे के साथ सड़क पर उतरी युवा कांग्रेस संस्कृति के हत्यारों को पकड़ने में नाकाम पुलिस से जहां हत्यारों की गिरफ्तारी, तो वहीं मंदसौर में मासूम के साथ हैवानियत करने वाले को फांसी दिये जाने की मांग की है। इन्हीं मांगों को लेकर लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस ने आज शाम नावेल्टी चौराहा (लालबाग) से जीपीओ पार्क तक कैंडिल मार्च निकाला।
सूबे की राजधानी में कानून-व्यवस्था हुई ध्वस्त
मार्च का नेतृत्व करने वाले मनोज तिवारी ने कहा कि संस्कृति राय की 22 जून को हत्या हुई, लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग भी नहीं लगा पायी है। सूबे की राजधानी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।
महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध
प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विशाल राजपूत ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हुई है, उससे साबित होता है कि योगी सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है।
कार्यक्रम में ये रहें मौजूद-
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह, शहनवाज, मंगल, आजमी हसन मेंहदी, आकाश गुप्ता, मधुमय जयन्त, वन्दना सिंह, रोहित कश्यप, हिमांशु शर्मा, शैलेन्द्र शुक्ला, सुरजीत सिंह, हंसराज चौहान, नीरज चौहान, ललित उपाध्याय, भुवनेश पाण्डेय, विवेक सिंह, आदित्य चौधरी, कुलधीर सिंह चन्देल, अभिषेक वाल्मीकि, कुलदपी सिंह, प्रमेन्द्र पाण्डेय, मोहम्मद सईद, जितेन्द्र तिवारी, गुरूदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह, ईशा, अर्चना, रवीन्द्र, विवेक सिंह, शक्ति सिंह, किरन सिंह, मोहम्मद कामिल, अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप: किशोरी की शिकायत पर सीतापुर जेल भेजा गया भाजपा विधायक