बदले की भावना से काम कर रही योगी सरकार: सपा

बदले की भावना

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को उन लोगों ने अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से काम कर रही है। बदले की भावना से काम करते हुए संविधान के अंतर्गत बिना किसी रागद्वेष के कर्तव्य निर्वहन की शपथ का मजाक बना दिया है।

यह भी पढ़ें- सपा के बाद बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, बढ़ सकती है योगी सरकार की मुश्किलें

नरेश उत्तम पटेल और अहमद हसन के अनुसार मनोहर लाल (मन्नू कोरी) राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय जनपद ललितपुर में नियुक्त कर्मचारियों को हटाते हुए उनके स्थान पर भाजपा के सुयोग्य एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को संविदा पर नियुक्त करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- मंहगाई की मार से त्राहि-त्राहि कर रही जनता, बीजेपी के मंत्री आंकड़ों में बुन रहे तरक्‍की के ख्‍वाब: नरेश उत्‍तम

राज्यमंत्री ने अपने पत्र में साफतौर पर अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को समाजवादी मानसिकता का बताकर उन्हें हटाने को कहा है ताकि भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके। अपने बयान में नरेश उत्तम एवं अहमद हसन ने राज्यमंत्री के बयान की घोर निंदा की है। साथ ही राज्यपाल रामनाईक से मांग की है कि घोर संकीर्ण मानसिकता के और अपनी ली हुई संवैधानिक शपथ के उल्लंघन के दोषी राज्यमंत्री मनोहर लाल को तत्काल बर्खास्त करने की कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें- गांव में चौपाल लगाकर हितैषी बनने का स्‍वांग रच रही भाजपा सरकार: नरेश उत्‍तम