पासवान का मायावती पर पलटवार, नोटबंदी के समय स्विस बैंक में पैसा जमा कराने वाली अब पूछ रहीं हैं सवाल

स्विस बैंक में पैसा
अपना दल के संस्थापक जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाग लेते हुए राम विलास पासवान।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में सोमवार को अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने संबोधन में जातिवाद, अल्पसंख्यक राजनीति को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। स्विस बैंक के मायावती के बयान पर पलटवार किया है।

बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी होती है तो 104 करोड़ बैंक में जमा करवाती हैं और अब पूछ रही हैं कि स्विस बैंक में पैसा कैसे आया? वहीं चुनाव के नारों का जिक्र करते हुए पासवान ने कहा कि चुनाव से पहले नारा होता है- ‘तिलक तराजू और तलवार, इनको मारो जूता चार’ और चुनाव के बाद ‘हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है।’

यह भी पढ़ें- बेटे के साथ अमित शाह से मिले पासवान, उठायी ये मांगें

हमला जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री बोले कि आज जो दलित हैं, उन्हें गांधी जी ने हरिजन कहा था। उससे पहले अछूत कहलाते थे। यह स्थिति तब थी जब अंग्रेजों के समय जिन्ना, गांधी और आम्बेडकर ये तीन नेता थे। आगे कहा कि जाति व्यवस्था देश के लिए कलंक है। जब तक जाति व्यवस्था इस देश से खत्म नहीं होती, बराबरी का अधिकार नहीं आ सकता। इस देश को सबसे ज्यादा देर तक जाति व्यवस्था ने गुलाम रखा। इस जातिवादी व्‍यवस्‍था पर देश में सबसे पहले भगवान बुद्ध ने हमला किया था। महात्मा बुद्ध क्षत्रिय थे, लेकिन सबसे पहले उन्होंने जातिवाद व्यवस्था के खिलाफ जिहाद छेड़ा था।

क्‍या मुसलमान मु‍लायम-अखिलेश को वोट देने के लिए हुआ है पैदा

वहीं विपक्ष पर हमलावर होते हुए पासवान ने कहा कि मुसलमान की लोग बात करते हैं। क्या मुस्लिम बंधुआ मजदूर है? क्या मुसलमान मुलायम और अखिलेश को वोट देने के लिए ही पैदा हुआ है? आखिर क्यों यूपी और बिहार में इन लोगों ने मुसलमान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया?

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई हिन्दू-मुसलमान की नहीं है। ये लड़ाई देशभक्‍त और देशद्रोही के बीच है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बाबर के साथ 1500 लोग आए थे, आज भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इन्‍हीं के परिवार के लोग हैं।

मुख्‍यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ अपने समय में इतिहास बनाएं। नेता वही होता है, जो धारा के विपरीत नाव को चलाता है। वही असली नाविक होता है। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि लोग मुख्यधारा में आएं, इधर-उधर की बातें छोड़ दें। कार्यक्रम में यूपी के मुख्‍यमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व भाजपा के अन्‍य नेताओं ने भी हिस्‍सा लिया।

यह भी पढ़ें- अब रामविलास ने दिया भाजपा को झटका, जानें क्‍या बोले