मुंबई के अंधेरी में रेलवे ट्रैक पर गिरा फुटओवर ब्रिज, कई घायल, देखें वीडियो

गिरा फुटओवर ब्रिज
फुटओवर ब्रिज गिरने के बाद बाधित रेलवे ट्रैक।

आरयू वेब टीम। 

सपनों की नगरी मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया है। अंधेरी स्टेशन के पास गोखले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर रेलवे पटरी पर गिरा। इस घटना के बाद मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों की सेवा भी लगभग ठप हो गई। वहीं दूसरी ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है।

घटना के विषय में समझा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि इस बारे में अधिकारियों की ओर से अभी कोई स‍टीक जानकारी नहीं दी गई है। ब्रिज गिरने की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घटनास्‍थल पर पहुंच कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ये ब्रिज गिर गया जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ने का काम करता था।

रेलवे ट्रैक पर रोड ओवरब्रिज का मलबा गिरने से ट्रैक पर ओएचई प्रभावित हुआ है, जिसके कारण यातायात पर असर पड़ा है। अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी चार लाइनें बंद कर दी गयी हैं। मुंबई ब्रिज हादसे के बारे में मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस कमिश्‍नर और बीएमसी कमिश्‍नर से बात करके जानकारी लेने के साथ ही निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई की तेज रफ्तार को बारिश ने किया बाधित‍, ट्रेन-हवाई सेवा हुई ठप

वहीं हादसे के बारे में आरपीएफ अधिकारी आर. कुडवालकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुंबई के अंधेरी ब्रिज हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के मलबे में फंसे होने की संभावना नहीं है। रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, मलबा हटाने का काम जारी है। अगले चार घंटे में ट्रैक पर परिचालन शुरू होने की संभावना है।

इस दौरान यात्रों की सुविधाओं को देखते हुए घाटखोपर स्टेशन से भीड़ कम करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने कुछ लोकल ट्रेनों के रूटस बढ़ाए हैं। सेंट्रल रेलवे के कहाना है कि अंधेरी में ब्रिज गिरने की वजह से हार्बर लाइन बाधित, सेंट्रल रेलवे पर पड़ने वाले दबाव से निपटने के लिए विशेष तैयारी की गयी है।

बता दें कि मुंबई में पिछले काफी समय से लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह भी जिस दौरान ब्रिज गिरा है, वहां पर बारिश हो रही थी। बारिश के कारण लगातार कई इलाकों में पानी भी भरा हुआ है।

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें- मुंबई की मैमून बिल्डिंग में लगी आग, दो मासूमों समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत, कई घायल