आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी ने मंदसौर में पिछले साल पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह अपनों को खोने का दर्द महसूस कर सकते हैं। वहीं घटना के एक साल बीत जाने के बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट न आने पर भी सवाल उठाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले वर्ष के आंदोलन के दौरान गोलीबारी में किसानों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ‘अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- किसानों को नजरअंदाज तो बड़े व्यापारियों का कर्ज माफ करते हैं पीएम: राहुल
बता दें कि मंदसौर में किसानों पर गोलीबारी की पहली बरसी पर ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करने से पहले राहुल ने ट्वीट किया, ‘मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आयी है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं।
मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने की कोशिश की। pic.twitter.com/JImmFD6GMr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2018
यह भी पढ़ें- मुद्दों की जगह बड़ी-बड़ी बात कर कर्नाटक की जनता को भटकाते रहें प्रधानमंत्री: राहुल