छत्‍तीसगढ़ के सीएम बनेंगे भूपेश बघेल, कल लेंगे शपथ

भूपेश बघेल
भूपेश बघेल।

आरयू वेब टीम।  

पांच दिनों के सस्‍पेंस के बाद रविवार को आखिरकार छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सीएम कांग्रेस ने घोषित कर दिया है। आज कांग्रेस भवन में बैठक की गयी, जिसमें 68 विधायक मौजूद रहें। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी पीएल पुनिया ने नये मुख्यमंत्री पद का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कायार्लाय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकाजुर्न खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में जीत पर कांग्रेसियों ने लखनऊ में मनाया जश्‍न, देखें तस्‍वीरें

वहीं कांग्रेस ने बघेल की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में जश्‍न मनाया जा रहा है। हम उन्हें शुभकामना देते हैं क्योंकि वह समानता, पारदर्शिता वाली और ईमानदार सरकार बना रहे हैं और किसानों की कर्ज माफी से शुरुआत करेंगे जिसका वादा किया गया था।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक कर जानें पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें और क्‍या है समीकरण

वहीं इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी पीएल पुनिया के साथ टीएस सिंह देव दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे। बैठक में भाग लेने के लिए वो रायपुर एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस भवन पहुंचे। भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू सुबह आठ बजे की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे थे। रायपुर पहुंचते ही जिस तरह से भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था और भूपेश बघेल ने सहजता के साथ उसे स्वीकार किया था, उसे देखकर ही इस बात का अहसास हो गया था कि भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे।

यह भी पढ़ें- सस्‍पेंस खत्‍म, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, विधायक दल ने चुना नेता