ब्रुनेई के सुल्‍तान प्‍लेन उड़ाकर गणतंत्र दिवस में हिस्‍सा लेने पहुंचे दिल्‍ली

ब्रुनेई के सुल्तान

आरयू वेब टीम। 

प्रधानमंत्री के मन की बात में कहे अनुसार इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत खास है। गणतंत्र दिवस में आसियान के दस देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन आज दिल्‍ली हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए मौजूद अधिकारी तब हैरान रह गए जब सुल्तान हसनल बोल्किया हवाई जहाज के अपने केबिन की बजाय कॉकपिट से बाहर निकले। आसियान सम्मेलन और गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए ब्रुनेई के सुल्तान बोल्किया 747 खुद उड़ा कर दिल्ली पहुंचे हैं।

यह कोई पहली बार नहीं था कि जब ब्रुनेई के 71 साल के सुल्‍तान हसनल ने अपना प्लेन खुद उड़ाया हो। वे इससे पहले 2008 और 2012 में भी खुद अपना प्लेन उड़ा कर भारत आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार वे अपनी विदेश यात्रायों के दौरान अपना जहाज खुद उड़ाते हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुल्‍तान का ये पहला भारतीय दौरा है।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वागत के बाद बोले नेतन्‍याहू जारी रहेगा दोस्‍ती का सिलसिला

इस गणतंत्र दिवस में आसियान के दस देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। इनमें थाईलैंड, विएतनाम, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, म्यांनमार, लाओस, ब्रुनेई और इंडोनेशिया शामिल हैं। इन सब राष्ट्राध्यक्षों के बीच बहुत ही छोटा देश ब्रुनेई लोगों के लिए इसलिए चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सुल्तान ख़ुद प्लेन उड़ा कर आए हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुल्तान का ये पहला भारतीय दौरा है।

बता दें कि सुल्तान हसनल क्वीन ए द्वितीय के बाद दुनिया की किसी भी राजशाही में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंसान हैं। सुल्तान को हवाई जहाज के अलावा मंहगी कारों का भी शौक है। सुल्तान ने अपने महल में एक बड़ा गैराज बना रखा है जिसमें एक से बढ़ कर एक आलीशान गाड़ियां हैं।

यह भी पढ़ें- योगी पहुंचे मॉरीशस, बीजेपी ने कहा बदल रही प्रदेश की छवि