राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वागत के बाद बोले नेतन्‍याहू जारी रहेगा दोस्‍ती का सिलसिला

बेंजामिन नेतन्याहू
स्वागत के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू के साथ नरेंद्र मोदी। (साभार एएनआई)

आरयू वेब टीम। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को छह दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम बैठक और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया।

इसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के इजरायल के ऐतिहासिक दौरे से दोस्ती का ये सिलसिला शुरू हुआ, जिसने जबरदस्त उत्साह पैदा किया। मेरी यात्रा के साथ ये जारी रहेगा। ये यात्रा मेरी पत्नी और मेरे साथ इजरायलवासियों के लिए काफी अहम है।”

यह भी पढ़ें- आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत-इजराइल, सात बड़े समझौते भी हुए

इजराईली प्रधानमंत्री के दौरे के दूसरे दिन का कुछ इस तरह का है प्‍लॉन

दोपहर 12 बजे- हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से नेतन्याहू की मुलाकात।

दोपहर 12.30 बजे- प्रतिनिधि स्तर की बातचीत

दोपहर 1 बजे- समझौतों पर हस्ताक्षर और मीडिया ब्रीफिंग।

शाम 5.45- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात।

शाम 7 बजे- होटल ताज डिप्लोमेटिक में भारत-इजरायल सीईओ फोरम के साथ बैठक।

शाम 7.30 बजे- भारत-इजरायल बिजनेस समिट

गौरतलब कि बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और इजरायल अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। नेनत्याहू से पहले 2003 में एनडीए सरकार के दौरान ही इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत आए थे।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सैन्‍य कार्रवाई की तुलना इजराइल से की, पहली बार हिमाचल पहुंचे मोदी