आरयू नेशनल डेस्क।
यहां आने से पहले मैं सोच रहा था कि आप मुझसे गुस्सा होंगे, क्योंकि आप तक पहुंचने में मुझे थोड़ी देर हो गई। अब आप लोगों का प्यार देखकर मैं सिर झुकाकर आपका अभिनंदन करता हूं। आप लोगों का दिल हिमालय की ही तरह विशाल है।
यह बातें प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश पहुंचे नरेन्द्र मोदी ने कही। मंडी पहुंचने पर पीएम ने तीन जल विद्युत परियोजनाओं उद्घाटन किया।
पडल मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि यहां हर घर में एक फौजी है, हिमाचल देव के साथ ही वीरभूमि भी है। सेना के बारे में बोले कि आज दुनिया भर में भारतीय सैनिकों की चर्चा हो रही है। जबकि पहले इजराइल के सैनिकों की होती थी।
वन रैंक वन पेंशन की चर्चा करते हुए कहाकि चुनाव प्रचार के वक्त यह बात की थी। अब इस वीरभूमि पर कह सकता हूं कि उनको उनका अधिकार दे दिया गया है।