कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा होंगी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

मार्गेट अल्वा

आरयू वेब टीम। एनडीए के बाद अब विपक्ष ने भी भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की नेता मार्गेट अल्वा के नाम की घोषणा उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर की है। इससे पहले दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई।

बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, माकपा नेता सीताराम येचुरी, शिवसेना नेता संजय राउत और अन्य मौजूद रहे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव व संसद के आगामी सत्र को लेकर चर्चा की गई। बैठक के राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार के तौर पर मार्गेट अल्वा के नाम की घोषणा की। इस सर्वसम्मत निर्णय के लिए 17 दल शामिल हैं।

विपक्षी दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। वे 19 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से संपर्क नहीं हो पाया। विपक्ष के उम्मीदवार को अब तक 17 पार्टियों का समर्थन है।

शरद पवार ने कहा, “हम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने हमारे संयुक्त राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन किया था।” वहीं शिवसेना ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में हम विपक्ष के साथ हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्ष इस चुनाव में एकजुट है।

यह भी पढ़ें- बोले यशवंत सिन्हा, राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा चला रही ऑपरेशन कमल उठाई जांच की मांग

बता दें कि, बीते दिन भाजपा ने एनडीए उपराष्ट्रपति के रूप में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का एलान किया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी। उपराष्ट्रपति के चुनाव छह अगस्त को होंगे और 19 जुलाई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।

यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान