आरयू ब्यूरो,
चंदौली/लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में साथ देने की अपील की, जबकि चंदौली की जनता और भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे है, वह देश व अपनी पार्टी को क्या सुरक्षा देंगे। इसकी वजह स्मृति ईरानी को बताते हुए महेंद्र पांडेय बोले कि स्मृति ईरानी की सक्रियता से राहुल गांधी का कांफिडेंस लूज हो गया है।
यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस नहीं लेती सीरियस इसलिए प्रियंका को उतरना पड़ा मैदान में, ये छह सवाल भी पूछे
बसपा सुप्रीमो को निशाने पर लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मायावती को दलित और गरीब नहीं बल्कि दौलत प्रिय है और मोदी जी को गरीब प्रिय है जिनके पैर धुलकर वह उनकी सेवा कर रहे है। भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर को मायावती द्वारा बीजेपी का गुप्तचर बताए जाने पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि मायावती घबरा गयी हैं, वो आगामी दिनों में अपनी सुनिश्चित हार को देखकर बचने का रास्ता तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- भीम आर्मी के संस्थापक को मायावती ने बताया भाजपा का गुप्तचर, कहा BSP का वोट बांटने के लिए चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़ा रही BJP
चंदौली को भारत के पांच विकसित क्षेत्रों में पहुंचाना जिंदगी का लक्ष्य
भाजपा प्रदेश ने अपने संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी के रूप में पहुंचकर कहा कि मैंने विकास के अनंत काम किये है, लेकिन विकास का फुलस्टाप नहीं होता है अभी चंदौली को भारत के पांच विकसित क्षेत्रों में पहुंचाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।
मोदी को रोकने के लिए जी-जान से जुटा है विपक्ष
चंदौली से दूसरी बार प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए महेंद्र पांडेय बोले कि मोदी को रोकने के लिए विपक्ष जी-जान से जुटा है, लेकिन काशी की जनता उन्हें दुनिया में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला नेता बनाने की होड़ में लगी है।
यह भी पढ़ें- BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, 40 नेताओं के बीच आडवाणी-जोशी को नहीं मिली जगह
इससे पहले महेंद्र पांडेय ने चंदौली में वेदव्यास मंदिर, काली मंदिर, काल भैरव महादेव मंदिर, बर्थरी माता, मारकण्डेय महादेव मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की और सैयदराजा व धानापुर में स्थित शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण करके शहीदों को नमन किया।