केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर उत्तराखंड उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक की मौत

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई। अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर का पंखा घूम ही रहा था कि अधिकारी बाहर निकलने लगे और जैसे ही वह बाहर निकले कि उनका सिर हेलिकॉप्टर के पिछले पंखे की चपेट में आ गया था। उनका सिर वहीं कट गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिस हेलिकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई वह किस्ट्रेल एविएशन की थी।

यह भी पढ़ें- सेना का ‘चीता’ हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट लापता

यह घटना तीर्थयात्रियों के लिए उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के पोर्टल खोलने के साथ अक्षय तृतीया के अवसर पर चार धाम यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद हुई। 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहले ही तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और संख्या बढ़ रही है। वहीं, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश हेलीकॉप्टर क्रैश में पांचों जवानों के शव बरामद