नैनीताल में फटा बादल, जलप्रलय से तबाही, 17 लोगों की मौत, सैकड़ों फंसे

नैनीताल में फटा बादल
होटल में भरा पानी।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड में भारी बारिश से मची जल प्रलय के बीच नैनीताल में बादल फटने की खबर है। रामगढ़ में मंगलवार बादल फटने से रामनगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राज्य में आई बाढ़ से कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। बादल फटने से कई जगह भारी मलबा जमा हो गया है, जिसमें लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू किया साथ ही सीएम धामी ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत काम में तेजी लाने का आदेश दिया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कुमाऊं रीजन में नुकसान हुआ है। प्रशासन अलर्ट पर है। साथ ही चार धाम यात्रा रोक दी गई है। यही नहीं एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा समेत पूरे NCR में बारिश, घने बादलों के साथ तापमान में भी आई गिरावट

सीएम पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले। सीएम धामी ने कहा कि बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। सीएम ने कहा कि सभी जरूरी इंतजाम करवा दिए गए है। लोगो से अपील है कि घबरने की जरूरत नहीं है। सरकार हर संभव मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से तबाही, 150 लोगों के मौत की आशंका