असम में फिर आया भूकंप, लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप

आरयू वेब टीम। असम के सोनितपुर में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप गुरुवार की शाम चार बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए हैं, हालांकि इस भूकंप में किसी भी तरह के जान व माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि यह भूकंप 3.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता का था। हांलाकि लोग भूकंप के कारण घरों से बाहर निकल आए। लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि इसके पहले बुधवार को भी सोनितपुर में भूकंप के जोरदार झटके लगे थे। इस भूकंप की तीव्रता 6.4 रिक्टर स्केल मापी गई थी। बुधवार को असम ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आए थे भूकंप के झटके।

यह भी पढ़ें- असम में आया तेज भूकंप, सड़कों पर दरारें तो क्षतिग्रस्‍त हुई इमारतें, घरों से बाहर भागे लोग

वहीं, बुधवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.43 मैग्नीट्यूड की थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें कई मिनट तक यह झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई इमारतों में दरारें पड़ गईं। बताया जा रहा है कि लोगों ने दो बार झटके महसूस किए।

मालूम हो कि भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को एक से नौ तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है। दरअसल भूकंप को लेकर चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है। मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के अनुसार इसमें जोन-5 से जोन-2 तक शामिल है। जोन पांच को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया है और इसी तरह जोन दो सबसे कम संवेदनशील माना जाता है।

यह भी पढ़ें- फिर लगे लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता