चीन ने लॉन्च किया सैटेलाइट, अंतरिक्ष मलबे को कम करने में होगा उपयोग

लॉन्च किया सैटेलाइट

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। चीन लगातार अपने परीक्षणों के जरिये दुनिया को चौकाता रहता है। अब चीन ने अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली तकनीक का परीक्षण और सत्यापन के लिए एक नया सैटेलाइट लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने के लिए चीन ने रविवार को एक नया उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इसे दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।

शिजियान-21 नाम के इस उपग्रह को लॉन्ग मार्च-3बी वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया और यह सफलतापूर्वक नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से अंतरिक्ष मलबे को कम करने वाली प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और सत्यापन के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में LAC पर आमने-सामने आए भारत व चीन के सैनिक

गौरतलब है कि चीन अंतरिक्ष में अपना खुद का स्पेस स्टेशन तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि ये स्पेस स्टेशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को टक्कर देगा। चीन का स्पेस स्टेशन पूरा तैयार होने के बाद पाकिस्तान जैसे चीन के करीबी देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष साझेदारों के लिए खुल सकता है। रूस के साथ करीबी सहयोग के अलावा चीन फ्रांस, इटली, पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय सहयोग कर रहा है जिसमें मौलिक भौतिकी, अंतरिक्ष चिकित्सा तथा अंतरिक्ष स्वायत्तता में प्रयोगों पर ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा चीन, अंतरिक्ष में किया महाविनाशक परमाणु मिसाइल का परीक्षण