असम के बाद तमिलनाडु और गुजरात में कांपी भूकंप से धरती

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक के बाद तमिलनाडु और गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार नौ बजे कच्छ में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

गुजरात के कच्छ में आए भूकंप के कुछ देर पहले ही तमिलनाडु और कर्नाटक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तमिलनाडु में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ये भूकंप उत्तरी तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में सुबह 7.39 बजे आया। भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर बताया कि आठ दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 39 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन के अंदर दस किमी की गहराई में था।

यह भी पढ़ें- भूकंप का क्रम जारी, आज असम में महसूस किए गए झटके, घरों से बाहर भागे लोग

बता दें कि शुक्रवार यानी आठ दिसंबर को देश के तीन राज्यों में सुबह-सुबह धरती कांपी। सबसे पहले सुबह छह बजकर 52 मिनट पर कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। इसके कुछ देर बाद यानी 7.39 बजे तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में धरती कांपी।

इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई, जबकि सुबह नौ बजे गुजरात के कच्छ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 रही, जो आए आए भूकंपों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली था। राहत की बात ये है कि तीनों राज्यों में आज आए भूकंप से कहीं से भी किसी भी प्रकार की अनहोनी की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- फिर तेज भूकंप से दहला तुर्की, दहशत में घरों से निकले लोग