वाराणसी में भी दिख रहा मिचौंग का असर, बारिश व ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कपकपी

बारिश
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। वाराणसी और आस-पास के जनपद में भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।  जनपद में रुक-रुककर हो रही बारिश ने बढ़ती ठंड और गलन का भी एहसास कराया। एक बार फिर देर रात से ही वाराणसी में बारिश जारी है और ठंडी हवाओं के चलते कपकपी का एहसास लोगों को हो रहा, जबकि अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मिचौंग चक्रवात का असर निश्चित तौर पर वाराणसी और आसपास के जनपद में देखने को मिला है। गुरुवार सुबह से ही वाराणसी के नदेसर, कैंट, भोजूबीर, शिवपुर, सिगरा मलदहिया, रविंद्रपुरी और बीएचयू क्षेत्र में बारिश हो रही। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि चक्रवात मिचौंग का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है।

यह भी पढ़ें- ठंड में हुई झमाझम बारिश से भीगा लखनऊ, मिचौंग तूफान दिखाएगा असर

वाराणसी में अगले कुछ घंटे तक बारिश और घने बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा आने वाले दिनों में वाराणसी सहित उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले हफ्ते तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी आ सकती है, जिसके वजह से ठंड बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- IMD का अलर्ट, वाराणसी-जौनपुर समेत UP के 12 जिलों में होगी तेज बारिश