संजय सिंह ने कहा, ललितपुर व चंदौली कांड के विरोध में AAP करेगी प्रदर्शन, CM बुलडोजर की राजनीति छोड़ ठीक करें कानून-व्यवस्था

ललितपुर व चंदौली कांड
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते संजय सिंह साथ में सभाजीत सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में उत्‍तर प्रदेश के ललितपुर व चंदौली कांड को लेकर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आज कहा है कि ललितपुर कांड और चंदौली कांड के विरोध में आप पूरे उत्‍तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही उन्‍होंने सीएम योगी को सलाह देते हुए आज कहा है कि आदित्‍यनाथ बुलडोजर वाली राजनीति छोड़कर यूपी की कानून-व्यवस्था को ठीक करें।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप की शिकार किशोरी से थानेदार ने भी की हैवानियत तो प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं तो कहां करेंगी शिकायत

आज प्रयागराज में आयोजित एक प्रेसवार्ता में आप सांसद ने सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कहा कि दोनों ही कांड में पुलिस अभियुक्‍त है, इसलिए पुलिस की किसी भी जांच में न्याय नहीं मिल सकता। ललितपुर में जहां गैंगरेप की शिकार एक किशोरी के साथ थाने में ही थानेदार ने बलात्कार किया। वहीं चंदौली कांड के आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। सात मई को इन घटनाओं के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन के साथ ही आप मांग करेगी कि इन दोनों मामलों की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआइ से जांच कराई जाए। जिससे दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने कहा, अंग्रेजों के फार्मूले बांटों और राज करों पर चल रही भाजपा, तिरंगा शाखा शुरू करेगी AAP

योगी सरकार की क्षमता पर सवाल उठते हुए संजय सिंह ने कहा कि थाने में बलात्कार हो रहा है, पुलिस वाले घर में घुसकर बेटी की हत्या कर रहें, यह बेहद शर्मनाक है आज ललितपुर में फिर एक समाचार आया कि एक महिला को थाने में निर्वस्त्र करके पीटा गया यह तालिबान नहीं है हिंदुस्तान है। आदित्यनाथ के राज्य में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन घटनाओं से हम सभी बहुत शर्मिंदा है।

उन्होंने कहा कि बुलडोजर की राजनीति से योगी जी वाहवाही लूट सकते हैं बुलडोजर की राजनीति से रेहड़ी पटरी वालों, झुग्गी झोपड़ियों वालों को कुचल सकते हैं ,घर गिरा सकते हैं लोगों की दुकानें तोड़ सकते हैं लेकिन क्या यह बुलडोजर खाकी वर्दी वाले दरिंदों पर भी चलेगा? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर की राजनीति छोड़ कानून-व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो सकती है उस पर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। प्रेसवार्ता में आप के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।