बीजेपी को श्‍मशान पर बात करने वाली मनहूस पार्टी बता, संजय सिंह ने जनता से की अपील, “मुद्दों पर करें मतदान”

मनहूस पार्टी
जनता को संबोधित करते आप सांसद।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान आज आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जनता को उससे सावधान रहने को कहा है। भाजपा नेताओं द्वारा श्‍मशान व कब्रिस्‍तान पर दिए जाने वाले चर्चित बयानों का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने आज भाजपा को मनहूस बताया है।जौनपुर की बदलापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राहुल शर्मा के समर्थन में आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जनसभा को संबोधित कर लोगों से वोट करने की अपील की।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का हमला, अस्‍पताल की जगह श्‍मशान की क्षमता बढ़ा रही योगी सरकार

सांसद संजय सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार ही यूपी में खुशहाली लाने का विकल्प है, जबकि भाजपा मनहूस पार्टी है यह श्मशान की बात करती और हम अच्छी शिक्षा और अस्पताल की बात करते हैं। जनता से अपील है कि वह मुद्दों पर वोट करें आप के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाकर आप की सरकार यूपी में बनाएं।

आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही…

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वो यूपी के लोगों को मुफ्त बिजली का तोहफा देगी जिसके बारे में आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा था। उन्होंने जनता को यह भी बताया कि आप की सरकार बनते ही महिलाओं और बुजुर्गों को परिवहन की सेवाओं में यात्रा मुफ्त होगी। साथ ही महिलाओं को 1000 रुपये महीना और बेरोजागार युवाओं की जब तक नौकरी नहीं लग जाती उनको 5000 महीना भत्ता दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल का लाभ गरीब जनता को दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए AAP ने जारी की 33 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, पूर्व IAS व डॉक्टर समेत इनको दिया टिकट

वादा करते हुए आप सांसद ने आज यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार रेहड़ी-पटरी दुकानदारों की सुरक्षा का ध्यान रखेगी। 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को सारे बकाये माफ करेगी, बिजली के बकाये बिल भी माफ कर देगी। युवाओं को नौकरी देने के साथ प्रदेश में ऐसा माहौल खड़ा करेगी जो नया उत्तर प्रदेश बनाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यूपी के विकास का जो खाका तैयार किया है वो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाईयां देगा। आम आदमी पार्टी की नीतियों से उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा