कानपुर में कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में लगी अचानक आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी 

आरयू ब्यूरो, कानपुर। कानपुर कासगंज एक्सप्रेस -15039 की बोगी में गुरुवार को अचानक लगी आग गई। बीबीपुर क्रॉसिंग के पास तत्काल ट्रेन को रोका गया। बोगी में धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसे देख ट्रेन कर्मियों और यात्रियों ने फायर सेफ्टी सैलेंडर से आग बुझाई। साथ ही बोगी से सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना बिल्हौर थाना के सुभानपुर गांव के सामने की बताई जा रही है। जब एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर-अनवरगंज से कासगंज जा रही थी। तभी गाड़ी संख्या 15039 के इंजन से पीछे चौथे नंबर की बोगी में प्रेसर लीक होने के कारण आग लग गई और धुआं उठने लगा। बोगी में आग लगने की जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। अपनी जान बचाने के लिए कुछ खिड़की से कूद गए।

यह भी पढ़ें- झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की AC बोगी में आग लगने से हड़कंप

मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम एक्सप्रेस की बोगी से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल मौके पर किसी तरह की जनहानि/संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं गाड़ी मौके से अपने गंतव्य को रवाना हो गई है और लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें- केनरा बैंक की हजरतगंज ब्रांच में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूद कर्मचारियों ने बचाई जान