नोएडा के JBM ग्लोबल स्कूल में लगी भीषण आग, क्‍लासरूम व लाइब्रेरी खाक

ग्लोबल स्कूल
स्कूूल से निकलता धूंआ।

आरयू संवाददाता, नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 132 स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में स्कूल की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। गनीमत ये रही कि लॉकडाउन के कारण स्‍कूल बंद था।

इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 132 में जेबीएम ग्लोबल स्कूल के तीसरे तल पर रविवार सुबह अचानक आग लग गई। इसकी चपेट में स्कूल की लाइब्रेरी एवं अन्य कक्षाएं आ गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें- गुड़गांव में सैनेटाइजर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काम कर रहे मजदूरों को निकाला गया बाहर

वहीं सीएफओ ने बताया कि घटना के समय स्कूल बंद था। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्कूल में आग बुझाने के उपकरणों की भी जांच की जा रही है। दमकल विभाग को संदेह है कि घटना के समय स्कूल में लगे आग बुझाने के उपकरणों ने ठीक से काम नहीं किया।

वहीं पूरी तरह से जांच के बाद ही घटना के सही कारणों के बारे में बताया जा सकेगा। हालांकि स्‍कूल खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं अर्थिक नुकसान का आकलन करने के बाद ही इसके विषय में भी जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- सोनीपत के बटन फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, आठ मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर