झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की AC बोगी में आग लगने से हड़कंप

ताज एक्सप्रेस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की एसी बोगी में शनिवार को आग लग गयी। चलती ट्रेन में आग लगने का पता चलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

भारतीय रेलवे की तरफ से जारी बयान के मुताबिक झांसी बाउंड 04062 ताज सुपर फास्ट (एसएफ) एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित डिब्बे में शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद आग लग गई। ताज सुपर फास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6.56 बजे रवाना हुई और यह घटना हरियाणा के असावती रेलवे स्टेशन पर उस समय हुई, जब उसने अपनी यात्रा की लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-वाराणसी रूट पर हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी की 21 बोगियों के पलटने से जगह-जगह रोकनीं पड़ी ट्रेनें

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कुछ देर के प्रयास में ही आग पर काबू पा लिया। रेलवे के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आग लगने के बाद स्टेशन मास्टर ने धुआं देखा था ,जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा, ब्रेक ब्लॉक के जाम होने के कारण धुआं निकल रहा था। हजरत निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के बीच असौटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। आग बुझा दी गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस पर पहाड़ से गिरे पत्थर, पांच डिब्बे पटरी से उतरे