सात अक्टूबर तक NCB की हिरासत में रहेंगे आर्यन खान

आर्यन खान
कोर्ट में पेशी के बाद आर्यन खान।

आरयू वेब टीम। शनिवार को मुंबई के बीच पर क्रूज में चल रही कथित रेव पार्टी से गिरफ्तार हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान सहित अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को सोमवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां क्रूज शिप पार्टी केस में मुंबई की एक अदालत में एनसीबी की ओर से आरोपितों की नौ दिन की हिरासत मांगी है, जिसके बाद एस्प्लेनेड कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है।

अदालत में एनसीबी की ओर से पेश हुए एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि आरोपी आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा पर 8सी, 20, 27 और 35 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांच और गिरफ्तार और जांच के तहत वह अदालत के समक्ष पेश कर रहे हैं। एनसीबी ने आरोपितों की कोर्ट से नौ दिन की कस्टडी मांगी है। वहीं कोर्ट ने तीनों को सात अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB ने की छापेमारी

एएसजी अनिल सिंह का कहना है कि तथ्यों और उनके लिंक को सत्यापित करने के लिए हमें तीन आरोपितों की हिरासत की जरूरत है। समाज में युवा नशे के खतरे से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। एएसजी ने अदालत को बताया कि हमने पार्टी के आयोजकों को भी पकड़ा है।

वहीं आर्यन खान की ओर से पेश सतीश मानेशिंदे का कहना है कि उनके मुवक्किल से कोई भी पदार्थ जब्त नहीं किया गया है, जो एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन है। यदि किसी अन्य व्यक्ति (सह-आरोपी) से कोई पदार्थ जब्त किया जाता है जो मेरे मुवक्किल को हिरासत में लेने का कोई आधार नहीं बनाता है।

यह भी पढ़ें- बीच समुद्र चल रही रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन की NCB के सामने सफाई, नहीं किया था किसी तरह का पेमेंट