बोले दिलीप पाटिल, ‘आर्यन खान पर लगे आरोपों में नहीं थी सच्चाई’, समीर वानखेड़े के खिलाफ हो कार्रवाई

ड्रग्स केस

आरयू वेब टीम। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि आर्यन खान पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि आर्यन खान पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी, इसलिए चार्जशीट से उनका नाम हटा दिया गया है। मुझे लगता है कि केंद्र ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी बेगुनाह को झूठा फंसा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे लगता है कि एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने जिस तरह से इस मामले को संभाला, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स केस में आर्यन खान के ख‍िलाफ NCB की SIT को नहीं म‍िला कोई सबूत, सफाई में कही ये बात

बता दें कि बीते दो अक्टूबर को क्रूज में एनसीबी ने रेड मारी थी। इस दौरान एनसीबी अधिकारियों ने आर्यन खान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था और फिर बाद में समीर वानखेड़े के निर्देश पर आर्यन खान, अरबाज मर्चेट समेत कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें- बहुचर्चित ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, NCB ने दी क्लीन चिट