ड्रग्स मामले में एक्‍शन में आई NCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर मारा छापा

अर्जुन रामपाल

आरयू वेब टीम। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में आए ड्रग्‍स कनेक्‍शन के बाद एक्‍शन में आई एनसीबी ने अब बॉलीवुड पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को एनसीबी ने ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एनसीबी को रामपाल के घर ड्रग्स होने की सूचना सूत्रों से मिली है, जिस पर यह कार्रवाई की गई।

इससे पहले रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापेमारी की थी, लेकिन इस दौरान नाडियाडवाला अपने घर पर नहीं थे। खबर है कि फिरोज के घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुआ है। पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था। उसके पास से हशीश और अल्प्राजोलम की टेबलेट्स मिली थीं।

यह भी पढ़ें- मुंबई के एक्सचेंज बिल्ड‍िंग में लगी आग, भवन में NCB का भी है दफ्तर

ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं। रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई का कनेक्शन ओमेगा गॉडविन नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था। इस बात की पुष्टि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस में बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था। इसके बाद से एनसीबी एक्शन में आई और अब तक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया को अक्टूबर में बेल दे दी गयी थी। रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल की अर्जी खारिज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम आने पर रकुलप्रीत ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका, HC ने केंद्र से मांगा जवाब