होटल के कमरे में लटकती मिली फेमस एक्‍ट्रेस चित्रा कामराज की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट, हाल ही में हुई थी सगाई

एक्‍ट्रेस चित्रा कामराज
एक्ट्रेस वीजे चित्रा कामराज। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। इंटरटेनमेंट इंड्रस्‍टी के लिए साल 2020 लगातार भारी गुजर रहा है। इस साल कई फिल्‍मी सितारों के दुनिया छोड़कर जाने के बाद आज एक और चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। बुधवार को साउथ की मशहूर एक्ट्रेस वीजे चित्रा कामराज की लाश चेन्‍नई स्थित एक होटल के कमरे में लटकती मिली है।

चित्रा की मौत की खबर लगते ही चेन्‍नई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। हांलाकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चित्रा की हाल में ही सगाई हुई थी। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही ऐक्‍ट्रेस के साथ ठहरे मंगेतर से पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर एक्ट्रेस वीजे चित्रा की मौत से फिल्म इंडस्ट्री व उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि चित्रा कामराज बीती रात करीब ढ़ाई बजे शूटिंग खत्म कर होटल लौटी थीं। वो चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में अपने मंगेतर हेमंत के साथ रह रही थीं। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि होटल आने के बाद चित्रा ने कहा कि वो नहाने जा रही हैं, लेकिन वो काफी देर तक बाहर ही नहीं आईं, जिसके बाद काफी देर दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने होटल के स्टाफ को इस बारे में बताया। कर्मचारियों की मद्द से डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो अंदर फंदे के सहारे वीजे चित्रा की लाश सीलिंग से लटक रही थी।

यह भी पढ़ें- कहानी घर-घर की सीरियल से चर्चा में आए अभिनेता समीर शर्मा ने की आत्महत्या

वहीं एक्ट्रेस वीजे चित्रा  की मौत के बाद सुबह तक उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। बता दें कि महज 28 साल की एक्‍ट्रेस ने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी। जल्‍द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे कि इससे पहले चित्रा की मौत ने न सिर्फ लोगों को चौंकाया है बल्कि कई सारे सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

हेमंत रवि का बयान जहां चित्रा की सुसाइड की ओर इशारा कर रहा है। वहीं एक्‍ट्रेस के ढेरों प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी हत्‍या किए जानें की बात कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आत्‍महत्‍या व हत्‍या के बीच छिपी चित्र के मौत की गुथ्‍थी सुलझाने की कोशिश में लगी है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत