सपा में शामिल हुए बार एसोसिएशन अध्‍यक्ष व समानता दल के महामंत्री, अखिलेश ने दिलाई सदस्‍यता

समानता दल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा की तैयारियों में लगी समाजवादी पार्टी के नेता तमाम लोगों को सपा से जोड़ने में लगे हैं। आज इसी क्रम में वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय तथा समानता दल के राष्ट्रीय महामंत्री कुमार सिद्धार्थ कुशवाहा सपा में शामिल हुए।

सपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेमशंकर पांडेय व सिद्धार्थ कुशवाहा को सपा की सदस्‍यता दिलाई।

इस दौरान प्रेमशंकर पांडेय व सिद्धार्थ कुशवाहा के सैकड़ों समर्थकों ने भी सपा की सदस्‍यता ग्रहण की। सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को बताया कि प्रेमशंकर पांडेय व सिद्धार्थ कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई और 2022 के चुनावों में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद पर बिठाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें- आरक्षण समाप्‍त करना चाहती है भाजपा इसलिए जाति आधारित जनगणना का कर रही विरोध: अखिलेश

वहीं सपा अध्‍यक्ष नेव ने पार्टी में शामिल सभी साथियों का स्वागत करते हुए आशा जताई की वे सब मिलकर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे और गांव-गांव, घर-घर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे।

आज समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करने वालों में जयपाल यादव, अतुल श्रीवास्तव, रमाकांत जायसवाल, संदीप सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, डी.पी. सिंह, अजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, उमंग श्रीवास्तव, प्रज्जवल श्रीवास्तव, विजय बाधवानी, नागेश्वर चौरसिया, जीतू यादव, मो. शाहिद, कलाधर तिवारी, रमेश यादव, मो. जीशान, धर्मेन्द्र यादव, अतुल पाठक व श्रवण यादव समेत अन्‍य लोग शामिल रहें।

इस अवसर पर विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सदस्य आशुतोष सिन्हा तथा प्रदीप जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा एवं संजय मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति उल्लेखनीय है।